मनोज मिश्रेकर, राजनांदगांव। अमृत मिशन योजना के अंतर्गत निर्मित रानी जोतकुवर बाई जल शोधन संयंत्र 17 एमएलडी क्षमता का उद्घाटन प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया और मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया। इस दौरान शिव कुमार डहरिया ने शहर विकास के लिए 5 करोड़ की सौगात दी।
लोकार्पण कार्यक्रम के संबंध में महापौर हेमा देशमुख ने बताया कि हर घर पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने अमृत मिशन योजना अंतर्गत मोहारा मे जल सयंत्र एवं शहर के छह स्थानों पर पानी टंकी का निर्माण कराने के साथ-साथ पाइपलाइन का विस्तार किया जा रहा है।
मंत्री डहरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि 15 साल के शासन काल में भाजपा सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार कमीशन खोरी में ही लटकी रही शहर के 51 वार्डों मे टैंकर से पानी सप्लाई होता था अब शहर को इसे निजात मिलेगी। रानी जोतकुवर बाई जल सयंत्र गृह मोहारा मे 17 एम एल डी क्षमता के जल शोधन का निर्माण किया गया है साथ ही साथ नवागांव मे 19.50 लाख लीटर क्षमता वाली एवं कंचन बाग में 13.50 लाख लीटर क्षमता वाली उच्च स्तरीयपानी टंकी का भी निर्माण किया।