शब्बीर अहमद, भोपाल। कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ (Coronavirus New Variant Omicron )को लेकर हड़कंप पूरी दुनियां में हड़कंप मचा हुए है। भारत में तेजी से ओमीक्रोन से संक्रमित मामलों में तेजी आ रही है। पिछले चार दिन में देश में 21 कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमित मिल चुके हैं। हालांकि मध्यप्रदेश में ओमीक्रोन से संक्रमित एक भई कोरोना मरीज नहीं मिला है। लेकिन मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 मामले सामने आए हैं। जिसमें से राजधानी भोपाल में 8 और इंदौर में 6 कोरोना मरीज मिले। 

बता दें कि एक दिन पहले मध्यप्रदेश में कोरोना के 9 मरीज मिले थे। बढ़ते मामलों के बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam) ने आम जनता से सावधानी रखने की अपील की है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में तीसरी लहर को आने न दें इस बात का ध्यान सरकार रख रही है। संसाधनों की उपलब्धता कर ली गई है। आम नागरिक भी इसका ख्याल रखें और मास्क लगाकर ही बार निकलें।