रायपुर। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दिन प्रतिदिन इसके आंकड़ों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। बुधवार को प्रदेश में 2 हजार से ज्यादा संक्रमितों की पहचान की गई। राजधानी रायपुर के बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित दुर्ग जिला है। लेकिन यहां पिछले दो दिन से हो रही मौतों का आंकड़ा हैरान करने के साथ ही डराने वाला भी है। यहां दो दिन में 17 लोगों की मौत हुई है।

मंगलवार को दुर्ग जिले में 11 मरीजों की मौत हुई वहीं बुधवार को 6 मरीजों की। हालांकि प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर कोविड 19 द्वारा जारी की गई दोनों दिनों की बुलेटिन में इन मौतों का जिक्र नहीं किया गया है।

मंगलवार को स्टेट मेडिकल बुलेटिन में राज्य भर में 10 मौतों का जिक्र किया गया था, जिसमें दुर्ग जिले में महज 1 मौत ही दर्शाई गई थी। जबकि दुर्ग से जारी बुलेटिन में 11 मरीजों की मौत की जानकारी दी गई थी।

वहीं बुधवार को जो स्टेट बुलेटिन जारी की गई उसमें प्रदेश भर में 12 लोगों की मौत का जिक्र किया गया। जबकि दुर्ग से जारी बुलेटिन और आंकड़ों में जिले में 6 लोगों की मौत होना बताया गया। लल्लूराम डॉट कॉम के पास दोनों दिनों की ये मेडिकल बुलेटिन मौजूद है।

दुर्ग में कोरोना से इतनी बड़ी तादाद में हुई मौत के आंकड़े स्टेट बुलेटिन में मौजूद नहीं होने को लेकर हमने वाट्सअप के उस ग्रुप में सवाल किये जिसमें स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी और पीआरओ के साथ ही पत्रकार भी मौजूद हैं लेकिन किसी भी अधिकारी या पीआरओ की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया।

कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़ों में इतना बड़ा अंतर आने से अब स्टेट से जारी मेडिकल बुलेटिन पर सवाल उठने लगे हैं। सवाल यह है कि मौत के ये आंकड़े क्यों छिपाए जा रहे हैं?