रायपुर। छत्तीसगढ़ में दिवाली के बाद एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई है. बीते कुछ दिनों में कोरोना से ज्यादातर मरीजों की मौत भी हो रही है. स्टेट डेथ आडिट कमेटी ने इसकी वजह देरी से कोरोना जांच कराने की बात कही है. यदि समय पर जांच हो जाए, तो मरीज की जान बच सकती है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को 1 हजार 110 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जबकि 17 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं 1 हजार 314 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 18 हजार 577 है. प्रदेश में आज 13 हजार 84 लोगों का कोरोनासैंपल लिया गया है.

देखिए जिलेवार आंकड़े