दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 11वीं में पढ़ने वाले 17 साल के छात्र की बेरहमी से पिटाई के बाद हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में छह नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, मृतक छात्र इंद्रा कैंप का निवासी था। यह घटना सोमवार, 5 जनवरी की शाम सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुए विवाद के दौरान हुई। आरोपी छात्रों ने उसे घेरकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और किशोर अपराध विभाग (Juvenile Crime Branch) भी इस घटना में शामिल है।

इंस्टाग्राम पर कमेंट को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक छात्र ने आरोपी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर “तू तो मेरा छोटा भाई है” कमेंट कर दिया था। यह बात आरोपी को पसंद नहीं आई। नाराज होकर उसने अन्य 5 साथियों के साथ मिलकर छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई।

शाम में हुई मारपीट, अगली सुबह छात्र ने तोड़ा दम

पुलिस के मुताबिक, छात्र को जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से मारा गया, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आईं। गंभीर हालत में छात्र को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया और वहां से GTB अस्पताल रेफर किया गया। मंगलवार, 6 जनवरी की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि इस दौरान बीच-बचाव करने आए चश्मदीद व्यक्ति के साथ भी मारपीट की गई। इस मामले में सभी 6 नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और किशोर अपराध विभाग गहन जांच कर रहा है। पुलिस ने FIR दर्ज कर 6 नाबालिगों को हिरासत में लिया

इस मामले में छात्र के परिजनों द्वारा शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. वहीं, क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ता शुरू कर दी है. फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और आगे की जांच जारी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक