Jitan Ram Manjhi: राजद विधायक तेज प्रताप यादव इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. गौरतलब है कि 15 मार्च को होली खेलने के दौरान पटना स्थित आवास पर उन्होंने सुरक्षा में लगे सिपाही को कहा था कि, गाना बजेगा तो ठुमका लगाना नहीं तो सस्पेंड हो जाओगे. इस मामले में कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि तेजप्रताप के खिलाफ विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. इस विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री और हम (HUM) संरक्षक जीतनराम मांझी ने लालू यादव और उनके परिवार पर सीधा हमला बोला है.

‘लालू ने IAS अफसर को दी थी धमकी’

जीतन राम मांझी ने कहा कि तेज प्रताप ने जो किया, वह उन्हें विरासत में मिला है. उनके पिता के राज में भी कुछ अलग नहीं होता था. मांझी ने लालू यादव के पुराने बयानों को याद दिलाते हुए कहा, “एक समय उनके पिता ने भी एक आईएएस अफसर से कहा था कि तुम यह काम करो, नहीं तो पंखे से लटका दूंगा. क्या लोकतंत्र में इसकी कोई जगह है?” उन्होंने आगे कहा, “तेजप्रताप का यह व्यवहार कोई नया नहीं है. ये वही विरासत है, जिसमें धमकी और दबाव का बोलबाला रहा है. लेकिन बिहार की जनता अब सजग हो चुकी है और ऐसे लोगों को सत्ता में वापस नहीं आने देगी.”

‘नीतीश-मोदी के नेतृत्व में बिहार का विकास’

वही, नीतीश कुमार और पीएम मोदी की सराहना करते हुए मांझी ने कहा कि, बिहार में विकास कार्य लगातार हो रहे हैं और जनता इससे खुश है. तेज प्रताप यादव का यह विवाद जनता को यह सोचने पर मजबूर कर देगा कि लालू और उनके बेटे अलग नहीं हैं. यह परिवार सिर्फ सत्ता हथियाने की मानसिकता रखता है, लेकिन बिहार की जनता अब ऐसा कतई नहीं होने देगी.

होली पर तेज प्रताप का कई वीडियो आया था सामने

बता दें कि होली के दिन तेज प्रताप का कई वीडियो सामने आया था, जिसे लेकर बीजेपी और जेडीयू राजद पर हमलवार है. सिपाही को ठुमका लगाने का आदेश देने के अलावा तेज प्रताप ने उस दिन बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते हुए ट्रैफिक नियमों को तोड़ा था. इतना ही नहीं सीएम आवास के बाहर जाकर उन्होंने यह आवाज लगाई थी की- कहां हैं पलटू चाचा? इन सभी मुद्दों को लेकर बीजेपी और जदयू राजद पर हमलावर हैं. वहीं, अब जीतन राम मांझी ने सीधे लालू यादव पर ही गंभीर आरोप लगा दिया है.

ये भी पढ़ें- 2005 से पहले कोई अपने बेटे के साथ होली खेलता था जी? निशांत संग सीएम नीतीश के होली खेलने पर राजद ने कसा तंज