गुवाहाटी: असम में कुदरती कहर जारी है. बाढ़ से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. इस आपदा से राज्य के 30 जिलों में 29 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. पिछले 24 घंटों में बाढ़ से 6 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 173 हो गई है.

असम के बीचोबीच स्थित मोरीगांव जिले में कई लोग सड़कों पर रहने को मजबूर हैं. यह जिला महीने में दो बार बाढ़ की चपेट में आ चुका है. ग्रामीणों ने बताया कि वह पिछले एक माह से अपने परिवार के साथ सड़क किनारे अस्थाई आवास में रह रहे हैं, क्योंकि उनके घरों में पानी घुस गया है.

ग्रामीणों ने कहा कि बाढ़ से घरों के साथ-साथ फसलें भी बर्बाद हो गई हैं. अब आगे क्या होगा ये तो भगवान ही जाने. मोरीगांव जिले के इस इलाके में आई बाढ़ के कारण कई लोग सड़कों पर जीवन यापन कर रहे हैं.

जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 98 राहत शिविर बनाए हैं. जहां करीब 29 हजार लोग ठहरे हुए हैं, लेकिन इसके अलावा भी कई लोग सड़कों पर डेरा डाले हुए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों से संपर्क में है. इनमें गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोग शामिल हैं.