हेमंत शर्मा,रायपुर। माना के चौथी वाहिनी में आज उत्कृष्ट पुलिस खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित की गई. डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. हॉकी खिलाड़ी सबा अंजुम, वेटलिप्टिंग में रुस्तम सारंग समेत 176 खिलाड़ियों का सम्मान किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में स्पेशल डीजी संजय पिल्लै भी मौजूद रहे.

समारोह के बाद सबा अंजुम ने कहा कि  मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हूं कि डीजीपी ने सम्मानित किया..डीजीपी सर ने हमेशा स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया है, जो छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए खुशी की बात है.

डीजीपी डीएम अवस्थी ने सम्मान समारोह में कहा कि सभी ने प्रदेश का ही नहीं देश का नाम आप लोगों ने रौशन किया है. हमारे लिए गौरव की बात है हमारे पास ऐसे लोग है जिन्होंने भारत के बाहर भी नाम रौशन किया है. हमारे इतने अच्छे खिलाड़ी ये मुझे भी अंदाजा नहीं था.

अगली बार इससे ज्यादा पदक आपको लाना है. अगली बार जनवरी में समारोह स्टेडियम में आयोजित करेंगे. ऐसे पुलिस अधिकारी हमारे पास है जो स्पोर्ट्समैन है वो भी भाग ले. 176 खिलाड़ी हमारे पास है. खेल के प्रैक्टिस के साथ अगर पुलिस का काम करना चाहते हैं तो आप आवेदन दीजिये. मुझे लगता है खिलाडी हमेशा अच्छा कर सकता है. पुलिस का काम ही है रोज जितना रोज हारना. यह शुरुआत है.

पहली बार ऐसा सम्मान समारोह हो रहा है यह अब आगे भी होगा. पुलिस सम्मान नहीं दे यह अच्छी बात नहीं है. आपका सम्मान होता रहेगा आप ऐसे ही बेहतर प्रदर्शन करेंगे. खेल के किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कोई भी खिलाड़ी मुझसे किसी भी दिन मिल सकता है मैं उपलब्ध रहूंगा.