South Korea Plane Crash Video: साउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Muan International Airport) पर हुए फ्लाइट क्रैश ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है। कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट पर अजरबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटना के सिर्फ चार दिन बाद हुए इस हादसे ने दुनिया में मातम ला दिया है। भारतीय समयानुसार सुबह 5:37 बजे (लोकल टाइम के अनुसार सुबह 9:07 बजे) हुए हादसे में सिर्फ 10 सेकंड में 179 लोगों की मौत (179 people died in 10 seconds) हो गई। हादसे के समय 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स समेत 181 लोग सवार थे। हादसे में सिर्फ 2 लोगों को जिंदा बच पाए। वहीं अभी तक 170 लोगों के शव बरामद हुए हैं। अन्य यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
दुर्घटनाग्रस्त विमान कथित तौर पर जेजू एयर का बोइंग 737-800 था। रिपोर्ट में कहा गया है कि जेजू एयर का विमान, जिसमें 175 यात्री और छह फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे। वह थाईलैंड से वापस आ रहा था और लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
वहीं विमान के क्रैश का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि फ्लाइट रैनवे पर लैंडिंग के समय फिस जाता है और फिसलते हुए काफी दूर चला जाता है। इसके बाद फ्लाइट में तेज धमाके के साथ जबरदस्त विफोट होता है। विस्फोट में फ्लाइट के परखच्चे उड़ जाते है और विमान आग के गोले में तब्दील हो जाता है।
मुआन एयरपोर्ट के दमकल अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए बताया कि प्लेन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि आग को बुझाने में 43 मिनट का वक्त लगा। फिलहाल क्रैश साइट पर बचाव कार्य जारी है। ज्यादातर लोग प्लेन के पिछले हिस्से में थे, उन्हें वहां से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। प्लेन में सवार यात्रियों में 173 साउथ कोरियाई और 2 थाईलैंड के नागरिक थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिंदा बचे दोनों लोग क्रू मेंबर्स हैं।
… तो इसलिए हुआ हादसे का शिकार
दक्षिण कोरिया की न्यूज एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक पक्षी के टकराने के कारण विमान के लैंडिग गियर पर असर पड़ा होगा। इस वजह से लैंडिंग गियर फट गया था, जिसकी वजह से आग लग गई। योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, पायलट ने लैंडिंग गियर के फेल होने के बाद विमान को सीधे उतारने का फैसला किया। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान की रफ्तार कम नहीं हो सकी और विमान रनवे के आखिर में पहुंच गया। अधिकारियों के अनुसार, एयरपोर्ट के अंत में यह बाड़ से टकरा गया और विमान में आग लग गई। जानकारी के अनुसार, 175 यात्रियों में से 173 कोरियाई नागरिक हैं. वहीं 2 थाई नागरिक हैं।
25 दिसंबर को कजाकिस्तान में हुआ था विमान क्रैश
इससे पहले 25 दिसंबर को कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट के पास अजरबैजान एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था। अजरबैजान एयरलाइंस के मुताबिक, विमान में 62 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। इनमें से 28 लोगों को ही जीवित बचाया जा सका था। हालांकि घटना के चार दिन बाद रूसी हवाई क्षेत्र में हुई विमान दुर्घटना के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से माफी मांगी है। अजरबैजान एयरलाइंस के विमान को रूस ने ही धोखे से मार गिराया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक