रायपुर. श्री श्यान प्रभु खाटू वाले का 17 वाँ श्री श्याम महोत्सव 22 और 23 दिसंबर को श्री रामनाथ भीमसेन सभा भवन, समता कॉलोनी में मनाया जा रहा है. अलौलिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग, श्याम रसोई, इत्र वर्षा व जीवंत के माध्यम से महोत्सव को भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है. देशभर के ख्यातिनाम भजन गायकों के द्वारा लगातार दो दिन भजनामृत प्रस्तुत किये जाएंगे. थाइलैंड की फूलों की सजावट कोलकाता व दिल्ली के कलाकार विशेष तार पर करेंगे. पूरा आयोजन परम पूज्य जगतगुरु शंकराचार्य प्रयोग पीठाधीश्वर स्वामी ओंकारानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में संपन्न होगा.
श्री श्याम प्रचार सेवा समिति के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, महामंत्री सर्वेश शर्मा व विकास जिंदल ने पत्रकारवार्ता में बताया कि महोत्सव की शुरूआत 21 दिसंबर को सुबह श्रीकृष्ण दुग्धाभिषेक और शाम को श्री श्याम नाम की मेंहदी से होगी. 22 दिसंबर को दोपहर 1 बजे अखण्ड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी. पश्चात दोपहर 1 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक भजनामृत होगा जो दूसरे दिन 23 दिसंबर को सुबह 9 बजे से रात्रि प्रभु इच्छा तक अनवरत चलेगा. श्याम बाबा का दरबार थाइलैंड की फूलों से सजेगा इसके लिए कोलकाता व दिल्ली से आए 40 कलाकारों की टीम लगी है. इत्र की वर्षा से समूचा परिसर महकेगा वहीं अखंड ज्योति का प्रजवलन किया जाएगा.
भीमसेन भवन में विशाल पंडाल तैयार किया गया है जिसमें सैकड़ों लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. ताकि श्रद्धालुगण विभिन्न कार्यक्रमों का भरपूर आनंद उठा सकें. पंडाल को झूमरों व झालरों से सुसज्जित किया गया है. मनोज रिया ग्रुप के 30 कलाकारों के द्वारा विभिन्न प्रसंगों पर जीवंत झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा. बाहर से आने वाले श्याम भक्तों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था भी की गई है. कार्यक्रम संयोजक सुरेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष रितेश अग्रवाल ने बताया कि देश के विभिन्न शहरों से ख्यातिनाम भजन गायक महोत्सव में भजनामृत प्रवाह करेंगे. जिनमें प्रमुख रूप से पप्पू शर्मा (खाटूधाम), सारेगामापा 2009 के रनर अप एवं पाश्र्व गायक तरूण सागर (मुंबई), श्रीमती रजनी राजस्थानी (जयपुर) प्रशांत राजा (अलवर), जुबेर अजमेरी (जयपुर) निजाम भाई (जयपुर), गोविंद शर्मा (जयपुर), सत्यनारायण शर्मा (गोरखपुर) शामिल हैं.
श्री श्याम प्रचार सेवा समिति धार्मिक कार्यक्रमों के साथ सेवाभावी कार्यों में भी सतत कार्यरत है. ठंड में जरूरतमंदों को कंबल वितरण गर्मी में प्याऊ घर का संचालन, स्वच्छता अभियान, जरूरतमंद स्कूली बच्चों को कापी, पुस्तक व डेस का वितरण, हारे का सहारा सहयोग पात्र से जरूरतमंदों की सहायता जैसे कार्य कर रहे हैं. इस कार्यक्रम का लल्लूराम डॉट कॉम डिजिटल मीडिया पार्टनर और स्वराज एक्सप्रेस इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर है.