लखनऊ. राजधानी में आज 17वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम-2025 होने जा रहा है. जिसमें अलग-अलग प्रदेश के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्र में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के प्रतिभागी शामिल होंगे. इसे लेकर सीएम योगी ने हर्ष व्यक्त किया है.
उन्होंने कहा है कि भारत की आत्मा उसकी युवा शक्ति और विविधता में निहित एकता की सनातन परंपरा में बसती है. आज लखनऊ में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित हो रहे 17वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम-2025 के अंतर्गत मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा से आए प्रतिभागी युवाओं से संवाद करने का अवसर प्राप्त होगा.
इसे भी पढ़ें : ‘मैदान’ कोई भी हो, विजय सदा भारत की ही होगी… पाकिस्तान को हराकर Asia Cup 2025 जीतने पर टीम इंडिया को CM योगी ने दी बधाई
यह आयोजन केवल संवाद का मंच नहीं, बल्कि सांस्कृतिक विविधताओं के आदान-प्रदान का सेतु है. यह ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को और अधिक सुदृढ़ बनाने के साथ हमारी एकात्मता के भाव को नई ऊर्जा प्रदान करेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें