रायपुर। यदि आप भी जमीन खरीदने की सोंच रहे हैं, तो जरा सावधान हो जाइए, क्योंकि आज के दौर में कई ऐसे फर्जी जमीन दलाल प्रदेश भर में सक्रिय है और आपको चूना लगा सकते हैं. दरअसल राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में एवीएन इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यालय खोलकर जमीन बेचने के नाम पर लोगों से 18 लाख 47 हजार रूपए की ठगी की गई. ठगी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने पांच साल बाद महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र निवासी आरोपी अमित डहाके 2011 में मैग्नेटो मॉल रूम नंबर 509, 510 में एवीएन इन्फ्रास्ट्रक्चर का कार्यालय खोलकर जमीन, प्लाट खरीदी व बिक्री का व्यवसाय करता था. आरोपी ने ग्राहक जगन्नाथन से 10 लाख 17 हजार 500 रूपए, नितीन शर्मा से 7 लाख, 87 हजार 500 रूपए, तपन शर्मा एवं विकास त्रिपाठी से 21-21 हजार रूपये और इस तरह कुल 18 लाख 47 हजार रूपये जमीन बेचने के नाम पर प्लाट दिखाकर पैसे एडवांस ले लिया था. लेकिन आरोपी जिस जमीन के लिए पैसे लिया था वो उसका जमीन था ही नहीं. ऐसे में ग्राहको की जमीन का रजिस्ट्री न कराकर वह जुलाई 2013 में आफिस बंद कर फरार हो गया.
पीड़ितों ने आरोपी के खिलाफ तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी की तलाश कर रही थी. लेकिन वह बार-बार अपना लोकेशन बदलता रहता था. 17 दिसंबर को पुलिस ने आरोपी अमित डहाके को नागपुर से गिरफ्तार कर रायपुर लेकर आई है. जिसे आज सीजेएम न्यायालय रायपुर में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल भेज दिया गया है.