लखनऊ. चुनाव आयोग ने SIR को लेकर ताजा आंकड़े जारी किया है. जिसके मुताबिक उत्तर प्रदेश में 12 करोड़ 55 लाख मतदाताओं के फार्म जमा हुए हैं. वहीं प्रदेश में 18.70 प्रतिशत मतदाता कम हुए हैं. SIR के बाद 2 करोड़ 88 लाख मतदाताओं के नाम काटे गए हैं. गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 31 लाख मतदाता कम हुए हैं. तो वहीं लखनऊ में 12 लाख 82 हजार मतदाता कम हुए हैं. आंकड़ों के मुताबिक गाजियाबाद, लखनऊ, बलरामपुर में सबसे ज्यादा मतदाता घटे हैं.

बलरामपुर में 1.60 लाख मतदाता कम हुए हैं. गाजियाबाद में 28% मतदाता सूची से गायब हैं. इसी तरह मेरठ में 24 प्रतिशत, नोएडा में 23.98 प्रतिशत, आगरा में 23.25 प्रतिशत, कानपुर नगर सीट पर 25.50 प्रतिशत, प्रयागराज में 24.64 प्रतिशत और बलरामपुर में 26 प्रतिशत मतदाता SIR के बाद कम हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : जनता पूछ रही है कि… 2 करोड़ 89 हजार का आंकड़ा कैसे आया? SIR को लेकरअखिलेश यादव ने सरकार से पूछे तीखे सवाल

शनिवार को आए अपडेट के मुताबिक 11 दिसम्बर तक 2.91 करोड़ वोटर के फॉर्म जमा नहीं थे. 15 दिन के बढ़े समय में करीब 10 लाख वोटर्स ने फॉर्म भरा है. 31 दिसम्बर के बाद 1.11 करोड़ वोटर्स को दस्तावेज के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. 13 दस्तावेजों में से किसी एक को जमा कर वोटर बना जा सकता है. जिसके बाद फरवरी में अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में करीब 84 लाख वोटर लापता हैं. लखनऊ में करीब 40 लाख वोटर थे. अब तक यह करीब 70 फीसदी यानी 28 लाख वोटर ने एसाईआर फॉर्म भरे हैं. यानी लखनऊ में 12 लाख वोटरों के नाम कट गए हैं. इनमे से 5.36 लाख डुप्लीकेट मतदाता हैं.