मयंक तिवारी, मंडला। मण्डला में विशेष सशत्र बल की 35वीं बटालियन के 18 जवानों को जुआ निलंबित कर दिया गया है. ये सभी सेना के जवान बीते दिनों जुआ खेलते हुए पकड़े गए थे. जिसके बाद कमांडेंट ने कार्रवाई करते हुए सभी को निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें ः Amphotericin B इंजेक्शन से बिगड़ी मरीजों की तबियत, पूर्व CM ने की जांच की मांग

जिले में ग्वारा स्थित विशेष सशस्त्र बल की 35वीं बटालियन के जवानों द्वारा जुआ खेलने की खबरें लगातार कमांडेंट को मिल रही थी. जिसके बाद डीएसपी ने बीते दिनों में छापेमार कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते पकड़े गए 18 जवानों को पकड़ा था. कार्रवाई के बाद सोमवार को पकड़े गए सभी जवानों को निलंबित कर दिया गया. डिप्टी कमांडेंट के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन जवानों को निलंबित कर जांच की जा रही है. वहीं इस तरह के कृत्य पर कड़ी कार्रवाई किया जाना तय है. जिससे कि आने वाले समय में कोई भी जवान अनुशासनहीनता न करे, अनुशासन में रह कर ही अपने कर्तव्यों का पालन करें.

इसे भी पढ़ें ः मुंबई के तुषार पांचाल होंगे सीएम शिवराज के OSD, आदेश जारी

बता दें कि कमांडेंट अभिजीत रंजन के निर्देश पर 35वीं बटालियन के डीएसपी टीम के द्वारा जब छापा मारा गया. इस दौरान जुआ खेल रहे कई जवान छत से कूद कर भागने की कोशिश की थी, जिसके चलते गिरकर घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल मण्डला में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं जांच के दौरान 18 जवानों के नाम सामने आने के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें ः NSUI के जिला अध्यक्ष ने की पूर्व महासचिव की पिटाई, ब्लैकमेलिंग का आरोप

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें