राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने पंचायत विभाग में 18 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने सरकार पर बिना टेंडर 18 करोड़ का काम देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने बगैर टेंडर के 18 करोड़ का काम दे दिया गया है। सरकार के पैसों का दुरुपयोग किया गया है। नियोक्ता सीईडीएमएपी (CEDMEP) का चयन 10 फीसदी सेवा शुल्क के आधार पर किया गया है। यदि इसे खुली निविदा के आधार किसी निजी संस्था का चयन किया जाता तो यह कार्य 2 या 3 फीसदी सेवा शुल्क में किया जा सकता है।

कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विभागीय मंत्री महेंद्र सिसोदिया से मांग की है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अपनाए गए नियम विरुद्ध प्रक्रिया को तत्काल निरस्त करते हुए ई टेंडर प्रक्रिया का पालन किया जाए।

Read More : नर्मदा घाटी परियोजना टनल हादसे में दो मजदूरों की मौत, 30 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी नहीं बचाया जा सका, परिजनों को 4-4 लाख रुपए देगी सरकार

बता दें कि विभाग में आरजीएसए (RGSA) अंतर्गत लगभग 1100 पदों पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भर्ती किया जाना है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus