बक्सर। जिले में पुलिस में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई महीनों से करोड़ों की साइबर ठगी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। एसपी शुभम आर्य प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर मामले को लेकर कई खुलासा किया। बक्सर पुलिस ने साइबर अपराध के अब तक के सबसे संगठित नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।

सट्टेबाजी के नाम पर बड़ी ठगी

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीपी रोड स्थित ICICI बैंक के पास किराए के एक मकान में ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी के नाम पर बड़ी ठगी की जा रही है। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो अंदर का नज़ारा चौंकाने वाला था। लैपटॉप, 82 ATM कार्ड, 9 पासबुक, 5 चेकबुक और नकली गेमिंग ऐप बनाने के उपकरण इधर-उधर फैले पड़े थे।

इस तरह से लोगों से ले रहे थे पैसा

पुलिस की मानें तो यह सभी युवक छत्तीसगढ़, यूपी, उड़ीसा और बिहार के कैमूर, सारण, सिवान, रोहतास और बांका जिलों से आए थे। एक ही कमरे में बैठकर ये लोग फर्जी गेमिंग ऐप बनाते, फिर टेलीग्राम ग्रुप्स के जरिए देशभर में भेजते थे। लोग जब इन ऐप में पैसे लगाते, तो धीरे-धीरे उनके बैंक खाते पूरी तरह खाली कर दिए जाते। जांच में सामने आया कि गिरोह हर दिन 4 से 5 लाख रुपये की ठगी करता था।

जानें कौन है इसका मास्टर माइंड

एसपी शुभम आर्य ने बताया कि पुलिस ने मामले को मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से भी जांच में लिया है। यह केवल एक गैंग नहीं, बल्कि एक संगठित नेटवर्क है, जिसका मास्टरमाइंड अजीत कुमार जयसवाल और अमन जयसवाल को बताया जा रहा है।

अन्य राज्यों में भी छापेमारी

फिलहाल पुलिस अन्य राज्यों और जिलों में छापेमारी कर रही है। एसपी का कहना है कि इस कार्रवाई से साइबर अपराध पर लगाम लगाने में बड़ी मदद मिलेगी, और इसी तरह के नेटवर्क की तलाश लगातार जारी है।