चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव में ड्यूटी कर रहे 18 रिटर्निंग ऑफिसर को ऑफिसर को योग्यता घोषित कर दिया गया है। इसकी वजह उनकी 5 साल से कम HCS सर्विस का होना बताया जा रहा है। बाद बात यह है की इसकी शिकायत भारतीय चुनाव आयोग में भी की गई है।

हरियाणा सरकार के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि एसडीएम के पद के लिए 5 से 15 साल तक की सर्विस अनिवार्य होनी चाहिए।
इस मामले की शिकायत प्रशासनिक मामलों के जानकार एडवोकेट हेमंत कुमार ने की है। दरअसल, 2020 के पास आउट एचसीएस को रिटर्निंग ऑफिसर की जिम्मेदारी दी गई है। यही कारण है की अब आपत्ति हो रही है।

इनके नाम पर है आपत्ति

HCS ऑफिसर की चुनाव ड्यूटी को लेकर सवाल उठ रहे हैं उनमें मोहित कुमार (नारनौंद), मयंक भारद्वाज (बल्लभगढ़), जय प्रकाश (रादौर), रवींद्र मलिक (बेरी) ), प्रतीक हुड्डा (टोहाना), अमित मान (बड़खल), हरबीर सिंह (हिसार), ज्योति (इसराना), अमित कुमार- सेकेंड (सोनीपत), अमन कुमार (पेहोवा), गौरव चौहान (पंचकूला), नसीब कुमार (लाडवा) और विजय कुमार यादव (कोसली) अमित (समालखा), रमित यादव (नांगल चौधरी) अमित कुमार- तृतीय (कनीना), अजय सिंह (कैथल), राजेश कुमार सोनी (घरौंडा) के नाम शामिल हैं। इनकी ड्यूटी लगने को लेकर आयोग में शिकायत भी भेजी गई है।