नूंह। हरियाणा के नूंह में एक फैक्टरी में नाइट्रोजन गैस लीक होने से वहां काम करने वाली महिलाओं की जान खतरे में पड़ गई. इस घटना में 18 महिलाएं बेहोश हो गईं, जिन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. कई महिलाओं की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मांडीखेड़ा क्षेत्र स्थित अल नवेद एग्रो फूड कंपनी के कोल्ड स्टोर में महिलाएं काम कर रही थी. इस दौरान नाइट्रोजन गैस लीक होने से कई महिलाएं इसकी चपेट में आ गई. इसमें 18 महिलाएं बेहोश हो गईं. बेहोश हुई महिलाओं को फैक्टरी में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने तुरंत मांडीखेड़ा अस्पताल में पहुंचाया.
नूंह अस्पताल के उप सिविल सर्जन डॉ. सर्वजीत कुमार ने जानकारी दी कि फैक्टरी में गैस लीक होने के कारण बेहोश हुई महिलाओं का इलाज जारी है. यहां अस्पताल में 18 महिलाएं दाखिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मंगलवार देर रात गैस लीक हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक