Drona Desai: 18 साल के द्रोण देसाई चर्चा में हैं. उन्होंने दीवान बल्लूभाई कप अंडर-19 मल्टीडे टूर्नामेंट में 498 रन ठोके हैं.
Drona Desai: द्रोण देसाई….ये नाम अचानक चर्चा में आ गया है. वजह है तूफानी बल्लेबाजी. जिसके दम पर 18 साल के इस क्रिकेटर ने एक पारी में 498 रन कूट डाले. जैसे ही उनके बल्ले से यह तूफानी पारी निकली तो क्रिकेट जगत में द्रोण का नाम आग की तरह फैल गया. आइए जानते हैं कि द्रोण कहां से आते हैं, उन्होंने कहां ये कमाल करके गदर काटा है.
द्रोण देसाई कौन हैं
द्रोण देसाई अहमदाबाद के रहने वाले हैं. उन्होंने दीवान बल्लूभाई कप अंडर-19 मल्टीडे टूर्नामेंट में यह कमाल किया है. उन्होंने 372 मिनट तक बैटिंग की. 155 की स्ट्राइक रेट से 498 रन बनाए हैं. इसलिए हर तरफ द्रोण के नाम की चर्चा है.
कहां हुआ मैच?
जिस मैच में द्रोण देसाई ने 498 रन बनाए वो 24 सितंबर यानी मंगलवार को गांधीनगर के शिवाय क्रिकेट मैदान पर हुआ. द्रोण सेंट जेवियर्स (लोयोला) स्कूल की तरफ से खेले और जेएल इंग्लिश स्कूल के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचाते हुए यह ऐतिहासिक पारी खेली. 2 अगर दो रन और बना लेते तो 500 रनों की पारी हो जाती.
7 छक्के और 86 चौके लगाए
द्रोण देसाई ने अपनी पारी में कुल 320 गेंदें खेली. जिसमें 7 छक्के और 86 चौके शामिल रहे. उनकी इस जबरदस्त पारी के दम पर टीम ने एक पारी और 712 रन के हैरतअंगेज अंतर से ये मैच जीता. इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह वार्षिक टूर्नामेंट सेंट्रल बोर्ड ऑफ क्रिकेट अहमदाबाद द्वारा आयोजित किया जाता है, जो गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत आता है.
मैच के बाद क्या बोले द्रोण देसाई?
द्रोण देसाई ने मैच के बाद बताया कि वो इस बात से निराश हैं कि 500 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाए. देसाई ने कहा- मैदान में कोई स्कोरबोर्ड नहीं था और मेरी टीम ने मुझे नहीं बताया कि मैं 498 रन पर बैटिंग कर रहा हूं, मैंने स्ट्रोक खेला और आउट हो गय, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं उन रनों को बनाने में कामयाब रहा.
सचिन को मानते हैं आदर्श
द्रोण देसाई अपनी टीम के लिए नंबर 3 पर बैटिंग करते हैं. वो गुजरात अंडर 14 टीम के लिए खेल चुके हैं. अब उन्हें राज्य की अंडर 19 टीम में जगह मिलने की उम्मीद है. द्रोण कहते हैं कि सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी देखने के बाद उन्हें खेल में उतरने की प्रेरणा मिली.
प्रणव धनावड़े के नाम सबसे बड़ी पारी
द्रोण देसाई सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले मुंबई के प्रणव धनावड़े (नाबाद 1009), पृथ्वी शॉ (546), डॉ. हवेवाला (515), चमनलाल (नाबाद 506) और अरमान जाफर (498) एक पारी में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं.