सुशील सलाम, कांकेर। श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड की पखांजूर शाखा में 18 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कंपनी के पूर्व कर्मचारी प्रसन्नजीत बाला उर्फ मिलन को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य संलिप्त लोगों की तलाश पुलिस कर रही है।

शाखा प्रबंधक अमर दत्ता ने 23 जुलाई 2025 को पखांजूर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें प्रसन्नजीत बाला पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया गया। आरोपी 13 अक्टूबर 2022 से बतौर सेल्स एग्जीक्यूटिव कंपनी में कार्यरत था, जिसका काम ग्राहकों से मासिक किश्तें और अंतिम भुगतान वसूलना था।

आंतरिक जांच में पता चला कि आरोपी ने 54 ग्राहकों से कुल 2.32 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वसूली, लेकिन 18.22 लाख रुपये कंपनी में जमा नहीं किए और इस रकम का गबन कर लिया। इतना ही नहीं, उसने कई ग्राहकों को नकली रसीदें थमाकर गुमराह भी किया। कंपनी की जांच, दस्तावेजों, डिजिटल ट्रांजैक्शन और ग्राहकों के बयानों के आधार पर यह फर्जीवाड़ा सामने आया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।

जिसके बाद कांकेर पुलिस अधीक्षक ई. कल्याण एलेसेला के निर्देशन में एएसपी राकेश कुमार कुर्रे और डीएसपी रवि कुजूर के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट की अगुवाई में पखांजूर पुलिस ने 24 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी आशंका है, जिनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही बाकी दोषियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।