नई दिल्ली। केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर से आठ बेशकीमती हीरे चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हीरे मूर्ति के मस्तक में लगे थे, इसका खुलासा एमिकस गोपाल सुब्रमण्यण ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में किया। हीरे मई माह से लापता हैं, इन्हें गर्भगृह की तिजोरियों में रखा जाता था।

ये जो हीरे थे उन्हें भगवान पद्मनाभस्वामी की प्रतिमा के तिलक में इस्तेमाल किया जाता रहा है। हीरे गायब हो गए हैं इसका पता खजांची को मंदिर के बेशकीमती सामानों की जांच के दौरान चला। केरल पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

गोपाल सुब्रमण्यम ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया कि रजिस्टर के मुताबिक हीरे तकरीबन 70 से 80 साल पुराने हैं। एमिकस सुब्रमण्यम ने कोर्ट से इस मामले की जांच की मांग की है।

इससे 10 महीने पहले पूर्व लेखाकार विनोद रॉय ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि मंदिर से 186 करोड़ रुपये का सोना गायब है। अदालत के आदेश पर पहले भी आडिट किया था और पाया गया था कि सोने के 769 बर्तन गायब हैं।

आपको बता दें कि इस मंदिर में पारदर्शिता से संचालन के लिए सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है। इसी केस की सुनवाई के दौरान एमिकस गोपाल सुब्रमण्यम ने ये जानकारी कोर्ट को दी