दिल्ली में लोगों को सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार अगले माह 187 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू करने जा रही है। फिलहाल राजधानी में 168 आयुष्मान आरोग्य मंदिर(Arogya Mandir) संचालित हैं। नए केंद्र शुरू होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 355 हो जाएगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने कहा कि दिल्ली सरकार की यह पहल लोगों को घर के नज़दीक प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार दृढ़ संकल्पित है कि राजधानी के प्रत्येक नागरिक को समय पर और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले।

इसके तहत दिल्ली सरकार पूरी राजधानी में चरणबद्ध तरीके से आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित कर रही है। इस योजना का उद्देश्य है कि दिल्लीवासियों को उनके घर के निकट प्राथमिक और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों, ताकि छोटे-छोटे उपचार, नियमित जांच और दवाइयों के लिए उन्हें बड़े अस्पतालों के चक्कर न काटने पड़ें। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि अब सरकार अपने स्वास्थ्य केंद्र किराये के स्थलों पर संचालित नहीं करेगी, क्योंकि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के लिए सरकार के पास पर्याप्त स्थायी भवन और स्थान उपलब्ध हैं। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में स्थायित्व, बेहतर प्रबंधन और सुविधाओं का विस्तार सुनिश्चित किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में दिल्ली में 168 आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित हैं, जबकि 187 नए केंद्रों का उद्घाटन अगले माह किया जाना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन आरोग्य मंदिरों की स्थापना आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत की जा रही है। इसके अंतर्गत उप-स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को उन्नत कर एक समग्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहाँ लोगों को जांच, दवाइयाँ और डॉक्टरों की नियमित सेवाएँ एक ही स्थान पर मिल सकेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती मोहल्ला क्लीनिकों में स्वास्थ्य सेवाएँ सीमित थीं, लेकिन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सुविधाओं का दायरा अधिक व्यापक होगा, जिसमें आवश्यक डायग्नोस्टिक टेस्ट, स्वास्थ्य परामर्श और रोगों की प्रारंभिक पहचान की सुविधाएँ भी शामिल होंगी।

OPD और जांच के साथ मुफ्त दवाइयां मिल रहीं

मुख्यमंत्री ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में ओपीडी सेवा, लैब जांच और मुफ्त दवाइयों की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन देखभाल, नवजात और शिशु स्वास्थ्य सेवा, परिवार नियोजन और प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन भी व्यवस्थित रूप से किया जा रहा है। इन केंद्रों में संचारी रोगों के प्रबंधन, असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग एवं नियंत्रण, नेत्र एवं ईएनटी देखभाल, वृद्धों की स्वास्थ्य जांच, मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं की प्रारंभिक पहचान एवं उपचार, और आवश्यकता पड़ने पर आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

दिल्ली का नया स्वास्थ्य मॉडल

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड्स (IPHS) के अनुसार बुनियादी ढाँचा, मानव संसाधन, दवाइयाँ, जांच सुविधाएँ, चिकित्सा उपकरण और सुशासन प्रणाली लागू की है। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों को शुरू करने से पहले यह सुनिश्चित किया गया है कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पहले की तुलना में अधिक सुदृढ़ और प्रभावी हो। सरकार का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को उसके निकट ही विश्वसनीय और मानक आधारित प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक