चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवाल ब्लॉक के सैनिक बाहुल्य गांव सवाड में रविवार को आयोजित 18वें अमर शहीद मेले का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री के गांव पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें: CM धामी ने विभिन्न संगठनों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों से किया संवाद, कहा- प्राप्त हुए महत्वपूर्ण सुझावों को…

कार्यक्रम की शुरुआत में CM धामी ने शहीद स्मारक पर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि सवाड गांव वीर सैनिकों की फैक्ट्री है, यहां की हर पीढ़ी ने देश के लिए साहस और अदम्य वीरता का परिचय दिया है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जवानों ने हमेशा सीमाओं की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और पूरा देश उनके योगदान का ऋणी है।

इसे भी पढ़ें: बागनाथ मंदिर पहुंचे सीएम धामी, प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की कि अमर शहीद मेला अब सवाड राजकीय मेला के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिससे मेले को और अधिक पहचान और संसाधन मिल सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: CM धामी ने प्रदेशवासियों को दी सशस्त्र सेना झंडा दिवस की शुभकामनाएं, कहा-यह दिन राष्ट्र के सजग प्रहरियों के…

उन्होंने ये भी बताया कि क्षेत्र की कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए ग्वालदम–देवाल–वाण–तपोवन मार्ग BRO को सौंपा जाएगा, जिससे सड़क निर्माण और रखरखाव की गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।

इसे भी पढ़ें: Bageshwar News: CM धामी ने विकास परियोजनाओं का किया निरीक्षण, बैडमिंटन खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H