Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र (18th Lok Sabha First Session) आज (25 जून) दूसरा दिन है। पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha speaker) के उम्मीदवार का प्रस्ताव रखेंगे। इसके लिए मंगलवार दिन में 12 बजे तक नाम देना है। अकेले दम पर बहुमत से दूर BJP के सहयोगी दलों से विचार-विमर्श कर रही है। अध्यक्ष पद के नाम पर सहमति नहीं बनी तो चुनाव की नौबत आएगी और यह होता है तो भारत के संसदीय इतिहास में पहला मौका होगा, जब चुनाव के माध्यम से लोकसभा का स्पीकर चुना जाएगा। 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी।

उसने मेरे होंठों को चूमा, कपड़े उतारे और प्राइवेट पार्ट को पकड़कर…?

बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब 18वीं लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर बने हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 95(1) के तहत कटक से बीजेपी सदस्य भर्तृहरि महताब को अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया है। वे लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव तक लोकसभा के पीठासीन अधिकारी के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव करवाएंगे।

Atishi: 5 दिन से भूख हड़ताल पर बैठीं मंत्री आतिशी की बिगड़ी तबीयत, आधी रात को LNJP में भर्ती

विपक्ष भी लड़ सकता है लोकसभा स्पीकर का चुनाव

लोकसभा स्पीकर चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ अपने विकल्पों पर विचार कर रहा है और राजनीतिक संदेश देने के इरादे से चुनावी मुकाबले की स्थिति पैदा कर सकता है। कई विपक्षी नेताओं ने कहा कि वे इस बात पर फैसला लेंगे कि उनका गठबंधन लोकसभा स्पीकर पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगा या नहीं और एनडीए के रुख के आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा या नहीं।

Lok Sabha Session: पीएम Modi के साथ राहुल गांधी-अखिलेश यादव ने संसद भवन में ऐसा क्या किया की, जिसकी तस्वीर बाहर आते ही पूरे देश में हो रही चर्चा?

बता दें कि सोमवार के दिन कार्यवाही शुरू होते ही सदन के नेता होने के नाते मोदी ने सबसे पहले शपथ ली। इस दौरान सत्ता पक्ष के सदस्यों ने ‘मोदी मोदी’ और नारे लगाए। कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस के सदस्य कल्याण बनर्जी, समाजवादी पार्टी के सांसदों अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद को विपक्षी खेमे में सबसे आगे की पंक्ति में बैठे हुए देखा गया।

MP Life Style: 280 नए सांसदों की आज से बदल जाएगी लाइफ स्टाइल… बंगला, गाड़ी, फ्री ट्रेवल, फ्री टोल और…. जानिए क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं

विपक्ष बोला- सहमति बनाने का काम सरकार का
विपक्षी नेताओं ने कहा कि अध्यक्ष पद पर हमारा फैसला NDA के रुख के निर्भर करेगा। I.N.D.I.A के घटक दल RSP के सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने कहा, ‘अगर सरकार सहमति बनाने का प्रयास नहीं करती तो विपक्ष चुनाव लड़ेगा। यह प्रथा है कि सहमति बनाने के लिए सरकार चर्चा करे।

NDA के पहले 15 दिनः ट्रेन दुर्घटना, कश्मीर में चार आतंकवादी हमले, NEET घोटाला और…. राहुल गांधी ने गिनाया मोदी 3.0 के पहले 15 दिनों का लेखा-जोखा

आज शपथ लेंगे 270 सांसद
लोकसभा सत्र के दूसरे दिन 270 सांसद शपथ लेंगे।​​​​​​​ पहले दिन सोमवार (24 जून) को 280 सांसदों ने शपथ ली। सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी और आखिरी में मध्य प्रदेश के ज्ञानेश्वर पाटिल ने शपथ ली। सोमवार को लोकसभा के पहले सत्र का आगाज काफी हंगामेदार रहा। सत्र शुरू होने से पहले और शुरू होने के बाद विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर हाथ में संविधान की कॉपी लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति में नियमों की अनदेखी की।

यहां देखिए संसद सत्र की पूरी टाइमलाइन

25 जून- नव निर्वाचित सांसदों की शपथ
26 जून- लोकसभा स्पीकर का चुनाव
27 जून- संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण
28 जून- संसद में मंत्रिपरिषद सदस्यों का परिचय सत्र, पीएम मोदी कराएंगे परिचय
29 जून- अवकाश
30 जून- अवकाश
1 जुलाई- राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा
2 जुलाई- पीएम मोदी बहस पर दे सकते हैं जवाब
3 जुलाई- पीएम मोदी का जवाब

बोलो- मियां साहब जिंदाबाद… पैर पर थूक रख चटवाया, अल्ला-हू-अकबर नहीं बोलने तक नाबालिग पर बरसाता रहा डंडे, खुद ही वीडियो बनाकर वायरल भी किया, पढ़े ये हैवानियत की कहानी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H