मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में इन दिनों नशा माफियाओं का कारोबार जमकर फल फूल रहा है. पुलिस इन नशा के तस्करों पर लगातार अपना शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है. बावजूद इसके तस्कर बैखौफ नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को मुरैना जिले में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 लाख रुपए से ज्यादा का गांजा बरामद किया है. आरोपियों के पास से कुल 130 किलो गांजा पकड़ाया है.

मामला जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस को पता चला कि हाइवे से एक कार से गांजा भरकर ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी की. इस दौरान आरोपियों की इस बात की भनक लगी तो अपना रास्ता बदलकर सुमावली रोड पर चले गए. जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए आरोपियों को धरदबोचा.

इसे भी पढ़ें : शिवराज के मंत्री ने कमलनाथ को बताया उड़नखटोला वाले नेता, कहा- वे सिर्फ हेलीकॉप्टर वाले रास्ते पर चलते हैं

कार तालाशी लेने पर पुलिस को डिग्गी में गांजे के पैकेट भरे हुए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 130 किलो गांजा बरामद करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. गांजे की कीमत 19 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है.

पुलिस मुताबिक आरोपी हरियाणा के मेवात का रहने वाला है. जिसने पूछताछ में बताया कि वह गांजे को आंध्रप्रदेश से लाया था. वहीं पुलिस इसके खपाने की जगह के बारे में आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें : उफनते नदी-नाले को पार करने के चक्कर में सतना में ट्रैक्टर सहित 2 बहे, 1 की मौत, शिवपुरी में एसडीआरएफ की टीम ने बचाई जान