दिनेश द्विवेदी, मनेन्द्रगढ़. खाद्य पुलिस एवं मंडी विभाग के संयुक्त दल ने अभियान चलाकर लगभग 19 लाख रुपए का धान एवं अन्य सामग्री जब्त की है. दरअसल, जिला प्रशासन के निर्देशन पर मंगलवार को धान का अवैध परिवहन एवं भंडारण को रोकने के लिए खाद्य पुलिस एवं मंडी विभाग की संयुक्त दल गठित की गई. दल ने दबिश देकर जब्ती की कार्रवाई की. अनुविभाग भरतपुर में 5 प्रकरण बनाए गए हैं.

वाहन क्रमांक सीजी 16ch 4653 में 500 बोरी धान 200 क्विंटल अहमद ट्रेडर्स का वाहन धान समेत जब्त किया गया है. इसी प्रकार सीजी 15 dm4 892 में मक्का 140 बोरी 70 क्विंटल अहमद ट्रेड्रर्स जनकपुर का वाहन समेत जब्त किया गया है.

इसी प्रकार अहमद ट्रेडर्स जनकपुर के गोदाम से धान एवं अन्य सामान 2868 क्विंटल, जय अंबे ट्रेडर्स जनकपुर ग्राम पंचायत भरतपुर के गोदाम से 346 क्विंटल धान व अन्य सामान एवं अलीम ट्रेंड्स जनकपुर के गोदाम से 84 क्विंटल धान व अन्य सामान जब्त किया गया है. अवैध धान एवं अन्य सामान की अनुमानित लागत लगभग 19 लाख रुपए आंकी गई है.