शब्बीर अहमद, भोपाल। ‘ऑपरेशन गंगा’ (Operation Ganga) के तहत यूक्रेन से अबतक 1156 यात्री भारत वापस आ चुके हैं। आज सुबह पांचवीं फ्लाइट दिल्ली पहुंची। वहीं यूक्रेन में फंसे एमपी के 19 छात्र वापस लौट चुके हैं। आज 7 बच्चे वापस आ रहे हैं। यूक्रेन मे फंसे मध्यप्रदेश के लोगों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ( Home Minister Narottam Mishra) खुद संपर्क में है। 

इसे भी पढ़ेः MP में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर, 3 घंटे की मशक्कत के बाद कार से निकाले गए शव

यूक्रेन में फंसे कई छात्रों से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात की। यूक्रेन मे फंसी शशि और शिवानी से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बात की। भोपाल की शिवानी के साथ रायसेन की शशि यूक्रेन के खारकीव में फंसी हुई हैं।

इसे भी पढ़ेः कर्ज के बोझ तले शिवराज सरकारः फिर से 2 हजार करोड़ का कर्ज लेगी एमपी सरकार, प्रदेश पर कुल ऋण पौने तीन लाख करोड़ पहुंचा, यह राज्य के कुल बजट से ज्यादा 

Operation Ganga: 1156 passengers returned to India from Ukraine under 'Operation Ganga', fifth flight reached Delhi this morning

छात्रों से बात करने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यूक्रेन मे फंसी शशि और शिवानी से बातचीत हुई है। विदेश मंत्रालय को शशि और शिवानी के बारे मे जानकारी दूंगा। यूक्रेन मे हालात बहुत ज्यादा खराब है। बच्चों के पास खाना और पानी भी बहुत कम बचा है। सिर्फ शौचालय जाने के लिए बाहर निकल रहे हैं। बाकी पूरे समय बंकर में रहना पड़ रहा है। भोपाल की शिवानी के साथ रायसेन की शशि भी वही फंसी हुई है। ठीक से बच्चों से बातचीत भी नहीं हो पा रही है।  विदेश मंत्रालय को शशि और शिवानी के बारे मे जानकारी दूंगा।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: महिला की चाकू से गोदकर हत्या, फ्लैट में मिली लाश,  पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची 

इंदौर की मां ने बेटे को बुलाने सांसद से गुहार लगाई 

यूक्रेन के रोमानिया में फंसे बच्चे के लिए मां ने सांसद से गुहार लगाई है। इंदौर की कामिनी शर्मा ने सांसद शंकर लालवानी ( MP Shankar Lalwani) को पत्र लिखकर बेटे को वापस बुलाने की गुहार लगाई है। मां कामिनी शर्मा ने पत्र में लिखा- मेरा बच्चा विभोर शर्मा अपने 20 भारतीय सहपाठी छात्रों के साथ रोमानिया बॉर्डर पर पिछले 2 दिन से भूखे प्यासे बैठे हैं। बच्चों के लिए शोल्डर होम का इंतजाम भारत सरकार करें। माइनस डिग्री टेंपरेचर में बच्चों की तबीयत खराब हो सकती है।सभी बच्चों को फ्लाइट क्रम से लाएगी ही लेकिन माइनस डिग्री में बच्चों की तबीयत खराब ना हो इसका भी भारत सरकार ध्यान रखें।

इसे भी पढ़ेः MP Crime News: राजस्व अफसरों की नकली सील बनाकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला जालसाज आमिर गिरफ्तार, इधर इंदौर के पांच सितारा होटल ‘द पार्क’ में डकैती करने की योजना बनाते पांच गिरफ्तार 

रोमानिया बॉर्डर पर फंसा है भोपाल का आभास परिहार

यूक्रेन-रोमानिया बॉर्डर पर भोपाल का आभास परिहार भी फंसा है। दो दोस्त के साथ भोपाल का आभास परिहार पिछले तीन दिन से रोमानिया बॉर्डर पर फंसा है। कोई मदद नहीं मिल रही है। तीनों किसी तरह टरनोपिल से रोमानिया तक पहुंच चुके हैं। कई किलोमीटर पैदल चले फिर भी मदद नहीं मिल रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus