पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पटवारियों Patwaris के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस विवाद में इस्तीफे होने भी शुरू हो गए हैं। जालंधर और अमृतसर के 19 पटवारियों ने इस्तीफा देकर अपनी नौकरी छोड़ने का ऐलान किया है।

यह पटवारी वो हैं दो सरकार ने खाली पटवार सर्कल चलाने के लिए रिटायरमेंट के बाद ठेके पर भर्ती किए थे। इन्होंने सरकार के ESMA एक्ट लागू करने फैसले और मुख्यमंत्री द्वारा पटवारियों-कानूनगो को भ्रष्ट कहने के विरोध में नौकरी छोड़ी है।

पंजाब राजस्व पटवार- कानूनगो यूनियन के अध्यक्ष हरवीर सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जालंधर के 17 पटवार सर्कलों और अमृतसर के 2 पटवार सर्कलों के सेवानिवृत्त पटवारियों ने ठेके पर काम करने से मना कर दिया है और अपने इस्तीफे संबंधित अधिकारियों को भेज दिए हैं।