ज्ञान खरे ,जांजगीर-चांपा. जिले का पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सीट अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित है, जो कि बसपा और कांग्रेस का गढ़ था. लेकिन देश आजाद होने के बाद पहली बार बांगड़ विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार अंबेश जांगड़े ने जीत हासिल की. उसके बाद से ही पामगढ़ का समीकरण बदल गया.

पामगढ़ विधानसभा में कांग्रेस कमेटी द्वारा आवेदन मंगाया जा रहा है उस के तहत आज पामग विधानसभा में जांजगीर चांपा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रेमचंद जायसी ने दावेदारी पेश की है. प्रेमचंद जायसी लोकसभा चुनाव हारने के बाद पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जिला पंचायत के पंचायत क्रमांक 5 में चुनाव जीता था.

प्रेमचंद जायसी के अलावा इस विधानसभा चुनाव की टिकट के लिए कांग्रेस की ओर से 18 और लोगों ने अपनी अपनी दावेदारी पेश की है. जिसमें पूर्व प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन और शेषराज हरवंस सहित पीसीसी सदस्य शकुंतला खरे शामिल है.