पंजाब के बठिंडा और लुधियाना से अब एक बार फिर खास विमान सेवा की शुरूआत हो गई है. मार्च 2020 में बठिंडा-दिल्ली-बठिंडा (Bathinda and Ludhiana to Delhi airline) मार्ग पर उड़ानें बंद कर दी गई थीं जिसे अब दोबारा शुरू किया गया है.
अब फिर से 19 सीटों वाले विमान बठिंडा और लुधियाना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले है. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. आपको बता दें कि बादल ने लोकसभा सदन में इस मुद्दे को एक सवाल के जरिए उठाया था.
अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि निर्धारित तीन साल का कार्यकाल खत्म होने के बाद बठिंडा-दिल्ली-बठिंडा मार्ग पर उड़ानें बंद कर दी गई थीं. जिसके बाद विमान सेवा को फिर से शुरू करने की व्यापारियों और केंद्र सरकार के कर्मचारियों समेत अन्य लोगों ने भारी मांग थी.
इसके अलावा बादल ने आदमपुर को हिंडन, नांदेड़, कोलकाता, गोवा और बेंगलुरू से जोड़ने वाले मार्गों को मंजूरी देने के लिए भी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के फैसले का स्वागत किया. बादल ने कहा कि लंबे समय से इसको लेकर मांग चल रही थी. आदमपुर को मुंबई, दिल्ली, जयपुर से जोड़ने वाले मार्गों को 2018 में शुरू किया गया था लेकिन फिर 3 साल बाद ही इसे बंद कर दिया गया था.
अकाली दल अध्यक्ष बादल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय बठिंडा-जम्मू उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू करने की मेरी अपील पर पुनर्विचार करेगा. क्योंकि वैष्णो देवी और अमरनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए ये विमान सेवा एक वरदान थी. आपको बता दें कि 5 महीने से बंद पड़े गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से आज से लुधियाना और बठिंडा के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही है. भारतीय विमानन मंत्रालय ने रूट को क्लियरेंस दे दिया है.
- देवेंद्र फडणवीस का अजित पवार पर तंज ,कहा- शायद पुराने साथियों का प्रभाव है…
- Bihar News: पूर्णिया में SSC की परीक्षा सेंटर पर होता था फर्जीवाड़ा, पुलिस के उड़े होश, 35 गिरफ्तार
- बिहार में फिर से जहरीली शराब का तांडव, 3 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर, राजद ने CM नीतीश की चुप्पी पर उठाया सवाल
- बेदर्द है ये मां: बेतवा पुल के नीचे मिला एक दिन के नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस
- SECL खदान में हादसा : ग्रेडर मशीन की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत, लोगों में भारी आक्रोश, मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और नौकरी देने कर रहे प्रदर्शन