Dharamshala Paragliding Incident Viral Video: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 19 वर्षीय युवती की पैराग्लाइडिंग के दौरान मौत हो गई. धर्मशाला के फेमस इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट (Indrunag Paragliding Site) पर उड़ान के समय पैराग्लाइडर (Paraglider) नहीं खुले इसकी वजह से पायलट और युवती दोनों गहरी खाई में जा गिरे. हादसे में पायलट भी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतका की पहचान भवसर खुशी (19) अहमदाबाद (Ahmedabad) के नारणपुरा निवासी के रूप में हुई है.

Saif Ali Khan Attack : ‘महाराष्ट्र से निकाले जाए बांग्लादेशी नागरिक,’ हमला करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी पर बोले संजय राउत, कहा- सबसे पहले शेख हसीना…

अहमदाबाद की खुशी भावसर अपने परिवार के साथ धर्मशाला घूमने आई थीं. शनिवार शाम पांच बजे उसने पैराग्लाइडिंग करने इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट पहुंची लेकिन उड़ान भरने के दौरान पैराग्लाइडर असंतुलित हो गया, जिससे खुशी और उनके पायल मुनीष कुमार 60 फीट गहरी खाई में गिर गए.

मैं संतुष्ट नहीं… कोलकाता रेप-मर्डर केस में कोर्ट के फैसले पर बोलीं ममता बनर्जी, बोलीं- कोलकाता पुलिस जांच करती तो फांसी मिलती, फैसले के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन

दोनों को तत्काल धर्मशाला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने खुशी को मृत घोषित कर दिया. हादसे में घायल पायलट मुनीष को गंभीर चोटों के कारण टांडा अस्पताल रेफर किया गया, पायलट फिलहाल खतरे से बाहर है. एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. शुरुआती जांच में पैराग्लाइडर के असंतुलन को हादसे का कारण बताया जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m