कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज से जुड़े सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक अनोखी और जटिल सर्जरी कर डॉक्टरों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यहां लिवर के सेगमेंट 5 और 6 में करीब आधा किलो वजनी ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाला गया। यह ग्वालियर में अपनी तरह की पहली सर्जरी है। परसारी गांव निवासी 19 वर्षीय युवती निशा को कुछ दिन पहले तेज पेट दर्द की शिकायत हुई थी। परिजन उन्हें GRMC लेकर आए जहां जांच में लिवर में बड़ा ट्यूमर होने का पता चला। 

READ MORE: इंदौर में स्विमिंग टीचर ने किया सुसाइड: महिला ने बिल्डिंग की 6वीं मंजिल से कूदकर दी जान, लिवइन रिलेशनशिप में विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम

मामला गंभीर होने के कारण गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के डॉ. आशीष श्रीवास्तव की टीम ने ऑपरेशन का जिम्मा उठाया। लगभग 3 घंटे तक चले इस जटिल ऑपरेशन में डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बेहद कुशलता से ट्यूमर को पूरी तरह निकाल दिया। सबसे खास बात यह रही कि लिवर के बाकी हिस्से को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और मरीज की रिकवरी भी तेजी से हुई। ऑपरेशन के कुछ ही दिनों बाद निशा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वर्तमान में वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और सामान्य जीवन जी रही हैं।

READ MORE: मृत वकीलों की मुहर लगाकर बड़ा फर्जीवाड़ा: 30 साल से चल रहा था फर्जी स्टांप का खेल, गैंग में स्टांप वेंडर और वकील शामिल, 10 लोगों के खिलाफ FIR

डॉक्टरों के अनुसार, इस तरह के बड़े लिवर ट्यूमर को निकालना तकनीकी रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण होता है और ग्वालियर में यह पहला मौका है जब इतने बड़े ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटाया गया हो। इस सर्जरी ने एक बार फिर GRMC के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की उन्नत चिकित्सा सुविधाओं को साबित किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H