स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पर्थ में जारी है, जहां पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर 277 रन बना लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर 277 रन बना लिए हैं, दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान टिम पेन 16 और कमिंन्स 11 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हैरिस ने 70, एरॉन फिंच ने 50 रन की पारी खेली, उस्मान ख्वाजा 5 रन बनाकर आउट हो गए, शॉन मार्श 45, हैंड्सकॉम्ब 7 रन बनाकर आउट हो गए, ट्रेविस हेड ने 58 रन की पारी खेली।

टीम इंडिया की गेंदबाजी

सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी गेंदबाजी में कुछ बदलाव किए हैं, इस मैच में उमेश यादव और हनुमा विहारी को टीम में मौका दिया गया है। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया, जिसमें ईशांत शर्मा और हनुमा विहारी ने 2-2 विकेट अबतक हासिल किए हैं, तो वहीं जसप्रीत बुमराह, और उमेश यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है।

भारत सीरीज में 1-0 से है आगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जहां टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है।