स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाना है. इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी गई है. बड़ी बात तो यह है कि भारतीय टीम पिछले 16 सालों में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है. इस बार भी सीरीज जीतने के लिए शिखर धवन कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे.
बता दें कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शामी और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. ऐसे में कप्तान शिखर धवन के साथ ईशान किशन ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है. नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव का खेलना तय माना जा रहा है. सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में तूफानी शतक जमाया था. सूर्यकुमार के पास वह कला है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं. पांचवें नंबर पर विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाने के लिए संजू सैमसन को जगह दी जा सकती है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है. तीसरे तेज गेंदबाज के लिए कप्तान शिखर धवन आईपीएल के सुपरस्टार अर्शदीप सिंह का डेब्यू करा सकते हैं. पिछले कुछ समय में अर्शदीप ने अपने खेल से सभी का दिल जीता है. ऑलराउंडर की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा निभाते हुए नजर आएंगे. पांचवें गेंदबाज के लिए शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल में से एक को जगह दी जा सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक