सदफ हामिद, भोपाल। कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान को आज एक साल पूरा हो गया है. पिछले साल 2021 में आज ही के दिन यानी 16 जनवरी 2021 को देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई थी. मध्यप्रदेश में भी तेजी से वैक्सीनेशन का काम जारी है. एमपी में अब तक 10 करोड़ 30 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई गई है. वहीं वैक्सीनेशन को एक बरस होने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जेपी अस्पताल वैक्सीनेशन केंद्र पहुंचकर निरीक्षण किया.

वैक्सीनेशन केंद्र का सीएम ने किया निरीक्षण

इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि आज का दिन गर्व और स्वभिमान का दिन है. पीएम मोदी और वैज्ञानिकों के अथक प्रयास से भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा कोविड वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया. पहले भी बीमारी आती थी तब वैक्सीन के लिए दूसरे देशों की तरफ देखना पड़ता था. मार्च में बीमारी ने दस्तक दी, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री ने अप्रैल में टॉस्क फोर्स का गठन किया. समय से स्वदेशी वैक्सीन बनाई गई. सीएम ने बताया कि प्रदेश में 10 करोड़ 72 लाख डोज लगाए जा चुके हैं.

वहीं सीएम शिवराज ने फ्री में वैक्सीन देने पर मध्यप्रदेश की जनता की तरफ से पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया. सीएम ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कर्तव्यनिष्ठता को देश कभी नहीं भूल सकता. सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश ने वैक्सीनेशन के मामले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. एमपी में 10 करोड़ 30 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई  गई है. सीएम ने कहा कि तीसरी लहर आ गई है, संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन राहत की बात यह है कि वैक्सीनेशन के कारण कोरोना घातक असर नहीं कर रहा है. लोग घरों में ठीक हो रहे हैं. 3 से 4 % मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है.

कोविड केयर सेंटर फिर शुरू होंगे

सीएम शिवराज सिंह ने अपील करते हुए कहा कि सभी वैक्सीन जरूर लगवाए. कोविड की तीसरी लहर तेजी से बढ़ रही है. सभी को सावधान रहना है. मास्क लगाएं. अनावश्यक भीड़ में न जाएं. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि सभी जिलों में कोविड केयर सेंटर फिर से शुरू किए जा रहे हैं. अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही है. भगवान करें बिस्तर खाली पड़े रहे. मरीज घर में ही ठीक हो जाएं. अस्पताल के चक्कर काटने की जरूरत न पड़े.

मध्यप्रदेश में 10 करोड़ 30 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन

मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की टीम अब गांव-गांव जाकर टीकाकरण कर रही है. अब तक मध्यप्रदेश में 10 करोड़ 30 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में 96% (3 करोड़ 32 लाख) पात्र लोगों को पहली डोज लगी है. 92% (5 करोड़ 8 लाख) लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. 15-18 साल के बच्चों को 63% (30 लाख 38 हजार) कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज लग चुकी है. प्रीकॉशन डोज की बात करें तो प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए हैं.

ये हैं प्रदेश के आंकड़े-

-मध्यप्रदेश में अब तक 10 करोड़ 30 लाख से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं

-96 प्रतिशत (लगभग 3 करोड़ 32 लाख) लोगों को लगी पहली डोज

-92 प्रतिशत (5 करोड़ 8 लाख) लोगों को लगी दूसरी डोज

-15-18 साल के बच्चों को 63% (30 लाख 38 हजार) पहली डोज

-प्रीकोशन डोज 2 लाख से अधिक लगी

इसे भी पढ़ेः बिहार के बाद एमपी में जहरीली शराबकांड! पार्टी में शराब पीने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में दो सगे भाइयों की मौत, एक की हालत गंभीर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus