रायपुर। आदिवासी कांग्रेस एवं अनुसूचित जाति विभाग के द्वारा आयोजित बैठक में केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुये आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल शोरी ने आरोप लगाया कि भाजपा की केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा लगातार अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग की उपेक्षा की जा रही है. संवैधानिक एवं कानूनी प्रावधानों के पक्ष में जानबूझकर समर्थन नहीं किया जाता जिसके कारण अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के हित में लागू अधिनियम/नियमों में दखल न्यायपालिका द्वारा किया जाता है.

बैठक को संबोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उईके भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कि भाजपा की कथनी एवं करनी में बड़ा फर्क है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एसटी, एससी विरोधी ऐसी सरकार को उखाड़ फेकना है. आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज मंडावी भाजपा सरकार को भ्रष्ट एवं आदिवासी विरोधी बताया है. सभा को विधायक तेजकुंवर नेताम, मोहित ध्रुव, ओमप्रकाश सिंह, रतिराम कोसमा, अनुसूचित जाति विभाग के सुनील बांधे द्वारा संबोधित किया गया. बैठक का संचालन आदिवासी कांग्रेस के महासचिव जनक ध्रुव द्वारा किया गया.

बैठक में एसटी, एससी सामाजिक संगठनों द्वारा दिनांक 02 अप्रैल 2018 को आयोजित भारत बंद को समर्थन देते हुये सक्रिय भागीदारी का निर्णय लिया गया है.  साथ ही आदिवासी कांग्रेस के संगठन को मजबूत बनाने हेतु बूथ स्तर तक विस्तारित किये जाने का निर्णय लिया गया है.