मुंबई. रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 को ओपनिंग डे पर साउथ में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। वहीं उत्तर भारत में भी फिल्म के हिन्दी वर्जन को देखकर दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। अक्षय कुमार का एक बड़ा फैन वर्ग है जो उन्हें इस तरह के रोल में पहली बार देखने के लिए बेताब है।
ओपनिंग डे पर मॉर्निंग शो की बात करें तो ऑक्यूपेंसी की 40 प्रतिशत रही। डब फिल्म के लिहाज से इसे अच्छा आंकड़ा माना जा सकता है। भारी भरकम बजट में बनी 2.0 की तुलना राजामौली के निर्देशन में बनी बाहुबली 2 से की जा रही है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि बाहुबली के पहले पार्ट ने एक सवाल सबके जेहन में छोड़ा था कि आखिर कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा। जिसका फायदा बाहुबली 2 को मिला। जबकि 2.0 के साथ ऐसा नहीं है।
हिंदी के अलावा अगर तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हुई 2.0 की बात करें तो यहां रजनीकांत के फैंस किसी को भी मात दे सकते हैं। साउथ में फिल्म को 95 फीसदी की ऑक्यूपेंसी मिली। इस लिहाज से फिल्म के कुल 80 करोड़ की कमाई का अनुमान है। माना जा रहा है, 2.0 कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी। फिल्म समीक्षक अक्षय राठी के मुताबिक, 2.0 पहले दिन भारत में 70 करोड़ रुपये जुटा सकती है जबकि दुनिया भर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म आमिर की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को पीछे छोड़ देगी। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन 50 करोड़ का बिजनेस किया था। खबर है कि लाइका प्रोडक्शन्स ने इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 120 करोड़ में बेचे तो वहीं डिजिटल राइट्स के सभी वर्जन (हिंदी, तमिल और तेलुगू) 60 करोड़ रुपये में बिके हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी कई नए रिकॉर्ड बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओपनिंग के बाद इस फिल्म की कमाई कई नए रिकॉर्ड बना सकती है। कमाई के मामले में बाहुबली 2 अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है। बाहुबली 2 ने वर्ल्डवाइड 1,810 करोड़ का कलेक्शन किया है।