Bihar SIR: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच मतदाता सूची से लाखों नाम हटाए जाने का मामला चर्चा में है। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत राज्यभर में ड्राफ्ट मतदाता सूची से करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। इसमें समस्तीपुर जिले के 2.83 लाख मतदाता भी शामिल हैं, जिनमें से 78 हजार मृत, 1.25 लाख स्थानांतरित, और 48 हजार मतदाता अपने पते पर नहीं मिले।
समस्तीपुर में 2.83 लाख नाम हटे
जिला निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, समस्तीपुर में कुल 31.45 लाख मतदाता सूची में दर्ज थे। पुनरीक्षण के बाद 2,83,922 मतदाताओं के नाम हटाए गए। इसका कारण यह बताया गया कि ये मतदाता न तो पुनरीक्षण प्रक्रिया में शामिल हुए और न ही आवश्यक दस्तावेज जमा कर सके। आंकड़ों के मुताबिक, 78 हजार मतदाता मृत पाए गए, 1.25 लाख ने स्थायी रूप से अन्यत्र स्थानांतरण किया, और 45-48 हजार मतदाता अपने पंजीकृत पते पर उपलब्ध नहीं थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी का बयान
समस्तीपुर के डीएम और जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा, “जिन मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट सूची से हटाया गया है, वे अपनी ईपिक संख्या के जरिए संबंधित जानकारी और हटाए जाने का कारण प्राप्त कर सकते हैं।”
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर डेटा सार्वजनिक
विपक्ष द्वारा मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर कटौती को लेकर सवाल उठाए जाने और शिकायतों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को ड्राफ्ट सूची सार्वजनिक करने का निर्देश दिया। इसके बाद आयोग ने राज्यभर का डेटा जारी किया। आंकड़ों के अनुसार, बिहार में हटाए गए 65 लाख नामों में से 22 लाख मतदाता मृत, 36 लाख स्थानांतरित, और 7 लाख फर्जी पाए गए। सबसे अधिक कटौती पटना जिले में हुई, जहां 3.95 लाख नाम हटाए गए।
विपक्ष ने बताया ‘वोट चोरी की साजिश’
मतदाता सूची से लाखों नाम हटाए जाने को लेकर बिहार में सियासी घमासान तेज हो गया है। विपक्ष इसे “वोट चोरी की साजिश” करार दे रहा है, जबकि चुनाव आयोग इसे “सूची की शुद्धता और पारदर्शिता” के लिए जरूरी कदम बता रहा है। इस बीच, सवाल उठ रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में नाम हटाने का असर आगामी चुनाव में किसके पक्ष में और किसके खिलाफ जाएगा?
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले गरमाई रघुनाथपुर की राजनीति, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने संभाली विरासत, RJD से टिकट तय!
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें