रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 40 किमी दूर स्थित गोबरा नवापारा थाना इलाके में फरार चल रहे बलात्कार और महिला उत्पीड़न के दो आरोपियों को पुलिस ने मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपी पर 5-5 हजार रुपए का इनाम था. दोनों ही मामले की आरोपियों की गिरफ्तारी दोनों राज्यों की तालमेल से हुई है.
चाकू की नोक पर सौतेले पिता ने किया दुष्कर्म
पुलिस के मुताबिक गोबरा नवापारा थाना इलाके बगदेहीपारा शांतिचौक निवासी 15 वर्षीय नाबालिग युवती के साथ 2019 में सौतेले पिता रामकली ने चाकू की नोक पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी रामकली उत्तरप्रदेश के कानपुर का रहने वाला है, जो कुल्फी बेचने गोबरा नवापारा आया हुआ था और उनके घर पर कमरा किराए पर लेकर रह रहा था.
आरोपी ने विधवा मां से कर ली थी शादी
इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता की विधवा माँ से शादी कर ली. इसके बाद से आरोपी उनके साथ रहने लगा. एक दिन जब घर पर कोई नहीं था, तो आरोपी चाकू की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. पुलिस ने इसे उत्तर प्रदेश के हरदोई से गिरफ्तार किया है.
महिला से छेड़छाड़ और हत्या का प्रयास
इसी तरह दूसरा मामला गोबरा नवापारा थाना इलाके पिपरौद का है, जहां 5 नवंबर 2019 को महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मध्यप्रदेश के भिंड निवासी राघवेन्द्र 4 अक्टूबर को उसके घर घुस आया था और उसके साथ गलत नीयत से छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर आरोपी ने उसे चाकू से जान से मारने का प्रयास किया, लेकिन उसी समय उसके ससुर पहुँच गए और आरोपी फरार हो गया. इसके बाद भी आरोपी लगातार उसे फोन कर परेशान करता और गालीगलौच कर उसके पति को जान से मारकर उसे विधवा बना देने की धमकी देता रहता था. शिकायत के बाद आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने मध्यप्रदेश के भिंड में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.