शब्बीर अहमद, भोपाल। फार्मा कंपनी के मालिक को 30 करोड़ का लोन दिलवाने के नाम पर 1.5 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अयोध्या नगर पुलिस ने 1.5 करोड की धोखाधडी का भंडाफोड़ कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पैसे लेकर विदेश भागने की फिराक में थे। आरोपी फरार हो सकें इसके पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। 

शिवराज सिंह के बयान पर सियासी बवाल: कांग्रेस बोली- विदिशा सीट से 70 सालों में BJP, जनसंघ को जनता ने मौका दिया, फिर भी पिछड़े क्षेत्र की सूची में…

दरअसल आरोपी आलोक के खतारे और गौरव धाकड़ ने एक फार्मा कंपनी के मालिक को कम ब्याज में पैसा दिलाने का झांसा दिया। उन्होंने कहा कि वे उन्हें दुबई और उज्बेकिस्तान से कम ब्याज पर प्रायवेंट फंडिंग दिलाएंगे। इसके बाद इसकी प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस के नाम पर उन्होंने पीड़ित से डेढ़ करोड़ रुपए ले लिए। आरोपियों ने ठगी की सारी रकम महाराष्ट्र और तमिलनाडु के खातो में ट्रांसफर कर दिए थे।  

BJP ने Congress से की मजबूत विपक्ष की डिमांड ! कांग्रेस हाईकमान ने अपने हाथों में ली इलेक्शन मैनेजमेंट की कमान

जब आरोपियों ने उन्हें पैसे नहीं दिलवाए तो ठगी का अहसास होने पर फरियादी सलिल श्रीवास्तव ने पुलिस में इसकी शिकायत कराई। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने इनकी तलाशी शुरू कर दी। दोनों आरोपी विदेश भागने की प्लानिंग कर रहे थे। उनके भागने से पहले ही वे पुलिस की गिरफ्त में आ गए। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है। 

पूरे मामले में एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि एक नामी कंपनी संचालक ने भोपाल के अयोध्या नगर थाने में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया गया था। जिसके बाद भोपाल पुलिस ने आलोक कुमार नमक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि उसका एक अन्य साथी गौरव धाकड़ है जो की इंदौर में रहता है जिसे इंदौर क्राइम ब्रांच ने भोपाल पुलिस से संपर्क कर पकड़ा गया। पूरे मामले में गौरव और आलोक से तमाम सबूत के आधार पर पूछताछ की जा रही है। वहीं फरियादी का कहना है कि कंपनी में रुपए की आवश्यकता थी। इस कारण से लोन लेने के लिए संपर्क किया गया था। संपर्क में आने के बाद उनके साथ धोखाधड़ी की वारदात हुई है। फिलहाल पुलिस तमाम तथ्यों सबूत के आधार पर जांच में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H