उत्तम कुमार, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां, गांव के ही तीन मनचलों ने एक लड़की के साथ बीती 13 मई की देर रात सामूहिक दुष्कर्म किया और इस शर्मनाक घटना का वीडियो भी बनाया. पीड़िता के पिता ने थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पूरा मामला मीनापुर प्रखंड के सलामतपुर गांव की है.
दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरा फरार
पुलिस ने पीड़िता के पिता द्वारा लिखाई गई शिकायत के बाद छापेमारी करते हुए युवती से दुष्कर्म करने वाले राजा कुमार और मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तीसरा आरोपी मनीष कुमार अभी भी फरार हैं. उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीम लगातार छानबीन कर रही है.
जल्द दायर किया जाएगा चार्जशीट
ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि, घटना बहुत ही शर्मनाक है. गांव के ही तीन युवकों ने एक लड़की के साथ दुष्कर्म किया है. उसके पिता के आवेदन पर शिकायत दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। मैं घटनास्थल पर गया था. एफएसएल के टीम के द्वारा जांच कराया गया है. इस केस में जल्द से जल्द कार्रवाई करके चार्जशीट दायर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सहरसा में किसान की हत्या से फैली सनसनी, शरीर पर थे चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें