आशुतोष तिवारी ,जगदलपुर. बस्तर पुलिस ने केवाईसी अपडेट करने के नाम मोबाइल से हजारों रुपए की ठगी करने वाले 2 ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों ठगों के पास से हजारों रुपए नगद समेत अन्य सामान भी बरामद किया है. बीते दिनों एक प्रार्थी ने 49 हजार से अधिक रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दुर्ग में बड़ा हादसा: डोंगरगढ़ दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, 3 की मौत… सभी थे राजधानी रायपुर के

एएसपी ओपी शर्मा ने बताया कि बीते दिनों एक प्रार्थी ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाइल फोन के जरिए केवाईसी अपडेट करने के नाम पर उनके खाते से 49 हजार से अधिक रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर कोतवाली टीआई एमन साहू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

शिमला-मनाली जाने की सोच रहे तो जरा रुकिए, छत्तीसगढ़ की ये जगह भी सुंदरता के मामले में शिमला से कम नहीं

जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने सायबर सेल की मदद से पूरी जानकारी निकालकर दोनों आरोपियों को बिहार के रोहताश के पांडेपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया. कड़ी पूछताछ के बाद दोनों आरोपी मनीष कुमार और विजय कुमार ने अपना जुर्म कबूल लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपियों केपास से ठगी के 49 हजार रुपए, दो मोबाइल, एक आधार कार्ड समेत अन्य आवश्यक कागजात बरामद किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें ः CG ACCIDENT BREAKING: 40 लोगों से भरी तेज रफ्तार पिकअप पलटी, स्कूली बच्चों को बचाने को लेकर हुआ बड़ा हादसा