सुशील सलाम, कांकेर। कांकेर पुलिस ने शराब तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 23 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ ही कार को जब्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली थी कि सिल्वर कलर की स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध रूप से शराब परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने माकड़ी के पास चेकपोस्ट लगाकर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में ढाल सिंह विश्वकर्मा निवासी मोहर थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव एवं चरण सिंह निवासी आशीष नगर भिलाई को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 23 पेटी अवैध शराब एवं एक कार जप्त की गई है। शराब की कीमत ₹120750 बताई जा रही है।