रायपुर. करीब दो साल बाद स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री पद के लिए ढाई-ढाई साल के टर्म की खबरों को खारिज कर दिया है. उन्होंने इसे मीडिया की उपज बताया है.
अंबिकापुर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा कि राजनीति में कोई कमिटमेंट नहीं होता.लिखित अनुबंध नहीं होता. हाईकमांड का निर्णय सर्वमान्य होता है. उन्होंने कहा कि एक तरफ कोई दो दिन का मुख्यमंत्री रहता है तो दूसरी तरफ कोई 15 साल तक मुख्यमंत्री रहता है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के भूपेश बघेल बनने के समय से ही ये बात चर्चाओं में रही है कि हाईकमांड ने भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच ढाई-ढाई साल तक मुख्यमंत्री का समझौता कराया है.
सुनिये टीएस का पूरा बयान
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=i8iIIzluV1c[/embedyt]