इमरान खान, खंडवा। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए IPL मैचों में सट्टा खिलाते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 9 लाख रुपए के लेनदेन का हिसाब किताब पकड़ा। आईपीएल की शुरुआत से अब तक लगभग साढ़े 8 करोड़ रुपए का हिसाब किताब मिला है। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल, डोंगल, लैपटॉप भी जब्त किया है। पुलिस अब आगे की जांच में जुटी हुई है।

खंडवा एसपी मनोज राय की स्पेशल टीम ने आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मोघट थाना क्षेत्र से एक किराए घर पर दबिश देकर यहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह दोनों आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाने का काम कर रहे थे। आरोपियों के पास से लैपटॉप में सट्टा खिलाने का ऐप, डोंगल और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।

मानव तस्करी: महिला को एक लाख में छत्तीसगढ़ से खरीदा, 22 साल के बेटे से शादी करवाने जा रहा था परिवार, गिरफ्तार

आरोपियों से पूछताछ जारी

पुलिस ने बुधवार को आईपीएल मैच के आधे दिन का हिसाब लगभग 9 लाख रुपए और आईपीएल की शुरुआत से अब तक का लगभग साढ़े 8 करोड़ रुपए का हिसाब किताब जब्त किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H