कुमार इंदर, जबलपुर। वाइल्ड लाइफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) जबलपुर की टीम ने जानवरों के अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया गिरोह विलुप्ती की कगार पर खड़े वन्य जीवों का शिकार कर उनके अंगों की तस्करी करता था। मामले में डब्ल्यूसीसीबी जबलपुर की टीम ने वन विभाग के साथ मिलकर कटनी के बरही गिरोह के दो तस्करों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में मॉनिटर लीजर्ड की खाल, पैंगोलिन के स्केल के साथ सांभर -चीतल के सींग बरामद किया है।

इसे भी पढ़ें ः मौसम : प्रदेश के इन जिलों में 24 घंटे के भीतर हो सकती है भारी बारिश, अलर्ट जारी

बताया जा रहा है कि डब्ल्यूसीसीबी को जानकारी मिली थी कि वन्य जीवों के अंगों की तस्करी करने वाला गिरोह कटनी में सक्रिय है। जिसके बाद उपनिदेशक अभिजीत रॉय चौधरी ने कटनी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर विसेंट रहीम एवं वन मंड़ल अधिकारी कटनी से संपर्क कर एक टीम का गठन किया और इस कार्रवाई को अंजाम दिया। लगभग 5 घंटे की गहन खोजबीन के बाद बरही से कटनी रोड में बुजुबुजा गांव के पास टीम ने घेरा बंदी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।

फिलहाल पकड़े गए तस्करों से पूछताछ की जा रही है। वन्य जीवों के अंगों को वे कहां-कहां बेचते थे और उनका नेटवर्क कहां तक फैला है इस बात की भी पतासाजी की जा रही है।

इसे भी पढ़ें ः किसानों को सिंचाई पंप के लिए दो गुना राशि का करना होगा भुगतान, सोलर पंप योजना में संशोधन सहित कैबिनेट में आएंगे कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव