हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई 80 लाख की चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने घर की ही बहू के भाई सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने डेढ़ किलो के लगभग सोना और 20 हजार नगदी रकम बरामद कर ली है।
वारदात 3 दिन पहले की है, मामले में पुलिस ने 72 घंटे के भीतर ही बर्तन व्यापारी की बहु माधुरी के भाई वैभव और उसकी दुकान में काम करने वाले अरबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंदौर पूर्व एसपी महेश चंद्र जैन के मुताबिक चोरी की घटना होने के बाद 2 टीमों का गठन कर दिया गया था। टीमों ने आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाले, साथ ही दूधवाले, घर में काम करने वाले नौकर और सुबह अखबार डालने वालों से भी पुलिस ने बारीकी से पूछताछ की।
इसी दौरान सीसीटीवी कैमरे में एक्टिवा पर दो संदिग्ध लोगों को पुलिस ने देखा और उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्रों में जब पूछताछ की तो पता चला कि घर की बहू माधुरी के भाई वैभव का भी घर में आना जाना है। इसके बाद पुलिस ने व्यापारी की बहु माधुरी के भाई वैभव को पूछताछ के लिए थाने बुलवाया और कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया।
वैभव ने बताया कि उसकी दुकान में काम करने वाले अरबाज के साथ एक्टिवा पर घर पहुंचा था और घर से सोने के जेवरात और 20 हजार नगद मिले थे। वहां से 20 मिनट में ले कर फरार हो गए। पूरी घटना में मास्टर माइंडेड बर्तन व्यापारी की बहू माधुरी ने पूरी घटना को भाई के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
पुलिस ने बताया कि माधुरी सास को लेकर डॉक्टर के यहां गई थी और जुगनू एप्लीकेशन से ऑटो भी बुक किया था पुलिस ने ऑटो चालक से भी पूछताछ की तो ऑटो चालक ने बताया कि माधुरी उसे अलग-अलग रास्तों से लेकर जा रही थी। ताकि माधुरी का भाई वैभव घटना को अंजाम देकर घर से फरार हो जाए। पुलिस ने व्यापारी की बहू माधुरी के भाई वैभव और वैभव की दुकान में काम करने वाले अरबाज को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल माधुरी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है।