विरेंद्र गहवाई, बिलासपुर. पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जिसने एक युवक को पुलिस विभाग में नौकरी की फर्जी नियुक्ति पत्र दिया. इस मामले में पुलिस ने भाजपा पार्षद रेणुका नागपुरे, भाजपा नेता भोजराज नायडू, आरक्षक पंकज शुक्ला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नगद रकम, नियुक्ति पत्र में उपयोग किए जाने वाले सामान को भी जब्त कर लिया है.
एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि आरोपी फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर ज्वॉइन करने पुलिस कप्तान कार्यालय पहुंचा था. इसी दौरान शाखा प्रभारी को शक हुआ. उन्होंने मामले की शिकायत सिविल लाइन में की. पुलिस ने पीयूष प्रजापति को तत्काल हिरासत में लिया.
ग्राहक तलाश कर फर्जी नियुक्त पत्र बनाता था आरक्षक
पीयूष प्रजापति ने पूछताछ के दौरान बताया कि निगम के दो लोग पुलिस विभाग में नौकरी लगाने का झांसा दिया. पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक पंकज ग्राहक तलाश कर फर्जी नियुक्त पत्र बनाने का काम करता था.
पीयूष से मिली जानकारी के आधार पर गिरोह में शामिल भाजपा नेता और पार्षद रेणुका प्रसाद नगपुरे, निगमकर्मी भोजराज नायडू और पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक पंकज शुक्ला समेत पीयूष को को गिरफ्तार किया गया है.
चार बार पार्षद रह बन चुका है रेणुका
रेणुका नगपुरे भाजपा के रेलवे क्षेत्र से बड़ा चेहरा है. चार बार पार्षद भी रह चुका है. भोजराज नायडू भी भाजपा नेता है. उमेश कश्यप ने बताया कि फर्जी नियुक्त मामले में अभी भी छानबीन की जा रही है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता की अभी कई मामले सामने आएंगे, जिसमें कई खुलासे हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर SP कार्यालय पहुंचा शख्स, लेटर देखकर स्थापना शाखा के बाबू के उड़े होश…
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें