Bihar Crime: राजधानी पटना में अपराधियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. फतुहा में पिछले 24 घंटे के अंदर दो व्यवसायियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दो हत्याओं से पटना के व्यवसायियों में खौफ का माहौल है. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की छानबीन में जुटी हुई है.
सरिया व्यवसायी के सिर में मारी गोली
कल गुरुवार 5 दिंसबर की रात फतुहा ने नदी थाना क्षेत्र स्थित मौजीपुर इलाके में बदमाशों ने एक सरिया व्यवसायी को गोली मार दी. मृतक की पचहान उदय राय के रूप में हुई है. घटना के समय वह दुकान बंद कर बुलेट से वह अपने घर जा रहे थे. घर के पास पहुंचते ही बाइक से आए दो बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी. सिर में गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना रात 10 बजे के आसपास की है.
स्थानीय लोगों ने जाम किया हाईवे
गोली की आवाज सुनकर घर के लोग बाहर निकले तब तक बदमाश पटना की ओर फरार हो गए. आनन-फानन में परिजन उदय राय को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने आज शुक्रवार (06 दिसंबर) की सुबह जमकर हंगामा किया. पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझाया और मामले को शांत कराया.
जांच के लिए पहुंची एफएसएल की टीम
मौके पर पहुंचे फतुहा एसडीपीओ निखिल कुमार ने बताया कि, रात में 10:20 बजे सूचना मिली थी कि उदय राय जो सरिया व्यवसायी हैं. उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हम लोग उस वक्त से छानबीन में लगे हुए हैं. हत्या के पीछे क्या कारण है यह अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- ‘तेजस्वी नहीं फेलस्वी है वो…’, दिलीप जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष पर किया पर्सनल अटैक, कहा- पिता की बदौलत आज…
सुबह किराना व्यवसायी की हुई थी हत्या
बता दें कि 5 दिसंबर को ही फतुहा थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव में एक किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अपराधियों ने किराना व्यवसायी को दुकान पर ही गोली मारी थी. पुलिस के हाथ अभी तक इस मामले खाली ही थे कि अपराधियों ने एक और घटना को अंजाम दे दिया.
ये भी पढ़ें- ‘विपक्ष के पास कोई सेंस नहीं’, मंत्री अशोक चौधरी का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, कहा- तब इन लोगों को होती थी खुशी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें