निशांत राजपूत, सिवनी/ मुरैना।मध्यप्रदेश की सिवनी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सिवनी मेंचोरी हुई दो कार आंध्र प्रदेश से बरामद की है.

दरअसल, शहर के जनता नगर निवासी अंजलि गजभिये ने थाना डूंडासिवनी और शहीद वार्ड के मोहम्मद आबिद अली ने कोतवाली थाने में अपनी कार चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस और डूंडासिवनी पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरों की तलाश शुरू की.

इसे भी पढ़ेः VIDEO: भोपाल में गंभीर सड़क हादसा, केबिन में फंसा चालक, दर्द से तड़पते युवक को एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड टीम ने निकाला बाहर

इस दौरान साइबर सेल से प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया. आरोपियों से पूछताछ के दौरान कार चोर गिरोह के तार आंध्रप्रदेश और यूपी से जुड़े होने के सबूत मिले.. जिसमें एसपी के निर्देशन में एक टीम को आंध्र प्रदेश रवाना किया गया. जहां आन्ध्रप्रदेश के लाला चेरु प्रकाशनगरम से सिवनी से चोरी की गई दोनों कार को बरामद किया गया. कार चोरी गिरोह का मुख्य सरगना लखनऊ निवासी केके की तलाश की जा रही है.

इधर,  मुरैना शहर में दो अलग-अलग शादी समारोहों से 10 लाख रुपए से अधिक चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने रुपए चुराने के लिए दोनों जगह एक जैसा ही तरीका अपनाया. जिन लोगों के पास रुपयों के बैग थे उनके कपडों पर सब्जी लगा दी. जैसे ही वह सब्जी साफ करने लगे तभी रुपयों से भरे बैग गायब कर दिए.

Road accident: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, ढाबे से खाना खाकर घर लौट रहे कार सवार तीन दोस्तों की मौत

जीवाजीगंज स्थित नवल किशोर गर्ग धर्मशाला से चोरों ने 8 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए गए. वहीं मंगल बाटिका से रिटायर SAF निरीक्षक रामअवतार सिंह कुशवाह के कपडों पर रायता गिराकर 2 लाख 10 हजार 500 रुपए पर हाथ साफ कर दिया. घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ेः एक मीटर लंबी सींग वाले ‘नंदी बाबा’: चार धाम की यात्रा के बाद ‘मां नर्मदा’ और ‘गंगा मइया’ के दर्शन पर निकले ‘नंदी महाराज’, साल में 3 महीने तीर्थ यात्रा करते हैं 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus